Former Australian skipper Ian Chappell has backed premier fast bowler Pat Cummins over former Australian captain Steve Smith for Australian captaincy after incumbent Tim Paine retires. Ian Chappell’s views are in contrast to Paine, who recently said he will have no qualms about former skipper Smith returning to the job whenever he chooses to retire.
पूर्व ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर Ian Chappell ने Steve Smith को लताड़ा है. साफ़ तौर पर कहा है कि वो फिर से Steve Smith को कप्तान बनते हुए नहीं देखना चाहता हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को उनसे आगे बढ़ने की जरूरत है. Ian chappell के अनुसार, स्मिथ को दोबारा कप्तान बनाने का मतलब है कि आप अपने कदम वापस पीछे की तरफ खींच रहे हैं. और फिर वहीं, जा रहे हैं, जहाँ पर आप फंसे थे. दरअसल, Steve Smith की कप्तानी को लेकर आजकल बातें अब ज्यादा इसलिए होने लगी है, क्योंकि एशेज टिम पेन की आखिरी सीरिज होने वाली है. ऐसा माना जा रहा है कि Tim Paine जाते-आते Steve Smith को फिर से कप्तान बनते हुए देखना चाहते हैं.
#SteveSmith #IanChappell #Australia